Blog को गूगल Webmaster टूल्स में Submit कैसे करे।

नमस्कार दोस्तों आप लोग कैसे है। मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोग ठीक होंगे। तो चलते है हम अपने पोस्ट के टॉपिक पर, दोस्तो ब्लॉग  को Google Search Console में ऐड करेंगे और अपने Post को गूगल में Index करेंगे। दोस्तों ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में लाने के लिए ये करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप भी Google Search Console में अपने ब्लॉग को ऐड करना चाहते है तो चलिए शुरू करते है।


ब्लॉग को गूगल वेबमास्टर टूल्स में सब्मिट कैसे करे।
Blog को गूगल Webmaster टूल्स में Submit कैसे करे।

आज का Article उनके लिए है जो अपने Blog या Website में Traffic लाना चाहते है। अगर आप चाहते है ऎसा हो तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console के  वेबसाइट पर जाना होगा और अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड का उसे करके लॉगिन करना होगा।

मैं आपको Google Search Console Webmaster Toolके ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दे रहा हूँ। जिसे आप क्लिक कर  सीधे  उसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे। तो दोस्तों Google Search Console Webmaster Toolके होम पेज पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे:- CLICK HERE 

आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको वहाँ   ADD A PROPERTY  दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना होगा और आपको अपने ब्लॉग का URL डालना होगा और URL डालने के बाद आपको ADD पर क्लिक करना होगा। जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है -



जैसे ही आप ADD पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा और आपको को कहाँ जाएंगे की आप अपने Property को यानि अपने ब्लॉग वेरीफाई करे आप के पास दो तरह के ऑप्शन दिखाई देगा पहला Recommended Methodऔर दूसराAlternate Methods इसका स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते और मैंने  जो Methods  चयन किया है वो Alternate Methods है आप उसे ही select करे। जैसे ही आप इस method पर click करोगे आप के सामने blog को वेरीफाई(verify)  करने के लिए चार प्रकार के ऑप्शन दिखाई देगा आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है HTML Tags  को, HTML Tags  को  क्लिक करते ही आपको  CODE  दिखाई देगा जो एक HTML CODE है उसे आपको कॉपी कर लेना है।  आप स्क्रीन शॉट के माध्यम से नीचे देखकर select कर सकते है.-


CODE को कॉपी करने के बाद आप को अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड को ओपन करना है और ओपन करने के बाद आपको Theme पर  क्लिक करना और उसके बाद आपका Theme ओपन हो जायेगा तब आप को अपने Theme में Edit HTML पर क्लिक करना। इसका स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते है - 

Edit HTML पर क्लिक करने के बाद आपके सामने टेम्पलेट का थीम पूरी तरह से एडिट के लिए ओपन हो जायेगा और आप अपने माउस की मदद से लेफ्ट क्लिक करे और कीबोर्ड से Ctrl+F दबाएँ।  जैसे ही आप Ctrl+F दबायेंगे आप के सामने राइट साइड पर एक सर्च बार दिखाई देगा। उस सर्च बार में आपको <head> लिखकर एंटर करना है और आपके सामने <head> दिख जायेगा  जो पिले रंग से घिरा होगा <head> के सामने आपको एक बार enter  key दबाना होगा और आपको उस कोड को यहाँ Paste करना होगा। उसी code को जिसे मैंने शुरूआत (begining) में copy करने को बोला था। उस कोड को कॉपी कर लेने के बाद इसे सेव कर ले।  इसका स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते है-




टेम्पलेट को सेव करने  के बाद आपको  अपने  Google Webmaster Search Console  में जाना है और वह पर सिर्फ आप को वेरीफाई पर क्लिक कर देना है  और आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे  लिखा हॉगा Congratulation You have Successfully verified your Ownershipof  और आपके वेबसाइट का URL होगा उसके नीचे आपको Continue दिखेगा और आप उस पर क्लिक करके Continue कर सकते है-
तो दोस्तों आप समझ गए होंगे कीGoogle Search Console Webmaster Tool में अपने ब्लॉग को क्यों ऐड करते है और इसके क्या फायदे है। friends इस article में बस इतना ही मिलते है अगले article में दोस्तों take care ख्याल रखे। आशा है कि यह पोस्ट आप लोगो को थोड़ा बहुत अच्छा जरूर लगा होगा। अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो पोस्ट को अधिक से अधिक share करे और हमें follow करे।  नमस्कार दोस्तों ।


जय हिन्द जय भारत जय छत्तीसगढ  

Oldest